26 फरवरी, लखनऊ आल इंडिया उलमा व मशायख बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने भारतीय एयरफोर्स के जरिए पी ओ के में आतंकियों पर हमले की कार्यवाही पर कहा है कि हम आतंक के विरोध में एक साथ है।
हज़रत ने कहा कि आतंक दुनिया के लिए बड़ा खतरा है इसके खात्मे की जरूरत है वरना मानवता पर मंडराते संकट को टाला नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि इस्लाम हर किस्म के ज़ुल्म के खिलाफ है और इसकी तालीम है कि जिसने किसी बेगुनाह को क़त्ल किया उसने पूरी इंसानियत का क़त्ल किया ।
आतंक का न किसी मजहब से ताल्लुक है और न ही आतंकी इंसान हैं किसी मजहब के क्या होंगे जो इंसान ही नहीं है और इनकी समाज में कोई जगह नहीं है।
हज़रत ने भारतीय एयरफोर्स के साहस और पराक्रम की प्रशंसा की और उनकी कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी।