ClickTV Special
जनपद उन्नाव की 164, मोहान विधानसभा में 2022 विधानसभा का चुनावी घमासान काफी रोमांचक हो चुका है,2011 जनगणना के अनुसार मोहान विधानसभा में लगभग 468074 आबादी निवास कर रही थी जिसमे 91.31% लगभग गांव में और 8.69% शहरी क्षेत्र में रहती है यह विधानसभा सुरक्षित है इसमें अनुसूचित जाति के लगभग 38.97% और अनुसूचित जन जाति की .12% आबादी है ,अनुसूचित जाति में सबसे अधिक लगभग 26% प्रतिशत आबादी पासी समाज की है जबकि 10% जाटव और लगभग 4% आबादी कन्नौजिया समाज की है और 2019 लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट के अनुसार 327722 कुल मतदाता इस विधानसभा क्षेत्र में हैं जिसमें 15% मुस्लिम मतदाता और लगभग 18% चौहान मतदाता है।
इस विधानसभा में लगभग 60.12% वोट 2019 आम चुनाव में पड़ा था जबकि 2017 विधानसभा चुनाव में 62.74% वोट पड़ा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेश रावत को 51.78% वोट मिला और चुनाव जीता जबकि बहुजन समाज पार्टी को 25.08% वोट मिला और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी को 17.02% वोट प्राप्त हुआ था जबकि 2019 आम चुनाव में 58.47% बीजेपी ने प्राप्त किया और समाजवादी पार्टी और बहुजन पार्टी के प्रत्याशी को 21.94% वोट मिला जबकि कांग्रेस के पक्ष में 15.73% वोट पड़ा।
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपने निवर्तमान विधायक बृजेश रावत को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है ,जबकि बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी से टिकट न पाने वाले बागी सेवक लाल रावत की अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी विनय चौधरी का टिकट काट कर उम्मीदवार बनाया है वहीं समाजवादी पार्टी ने चौंकाते हुए चर्चा में रहे सभी नामों के इतर डॉक्टर आंचल वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
मुख्य चुनाव इन्ही तीन प्रत्याशियों के मध्य सिमटा हुआ है कांग्रेस यहां सिर्फ सांकेतिक रूप से मैदान में है,बृजेश रावत के खिलाफ नाराज़गी बड़े पैमाने पर है उनसे चौहान मतदाता काफी नाराज़ है जबकि पासी समाज के वह यहां नेता बन कर उभरे हैं इस समाज का लगभग 45% वोट उनके साथ खड़ा दिख रहा है वहीं चौहान समाज का भी लगभग 30% वोट उनके साथ है वहीं कन्नौजिया,कुशवाहा,लोधी चौरसिया आदि जातियां भी बीजेपी के साथ खड़ी दिख रही हैं जो उनको प्रबल दावेदार बना रही हैं।
जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सेवक लाल रावत के साथ 90% जाटव समाज लगभग 30% पासी समाज 45% चौहान तथा 5% मुसलमान लामबंद दिख रहा है जोकि उन्हें सीधे मुख्य मुकाबले में रख रहा है ।
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर आंचल वर्मा के साथ पारंपरिक रूप से मुसलमान मतदाता 95% लामबंद है वहीं यादव समाज का 60% वोट उन्हें मिल रहा है जबकि पासी समाज का 20% तक वोट उनके खाते में जा रहा है 25% चौहान समाज भी समाजवादी पार्टी को मजबूती दे रहा है वहीं सभी जातियों का थोड़ा थोड़ा वोट भी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को मिल रहा है जोकि मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहा है।
क्षेत्रीय लोगो के अनुसार इस बार जीत का अंतर बहुत अधिक नहीं रहने वाला है क्योंकि तीनो प्रत्याशी बराबरी से लड़ रहे हैं।
मोहान विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने कभी अपनी विजय पताका नहीं गाड़ी यहां से 3 बार बहुजन समाज पार्टी ने जीत जरूर दर्ज की है पहले कम्युनिस्ट पार्टी उसके बाद कांग्रेस यहां से जीत दर्ज करती रही फिर यह भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सीट बन गई और बीजेपी से ही हमेशा यहां टक्कर होती रही है ।
समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी दिक्कत इस सीट पर पासी समाज का उसके साथ लामबंद न होना है जिसके पीछे जहां सेवक लाल रावत तथा निवर्तमान विधायक बृजेश रावत की पासी हितैषी छवि है वही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का अराजनैतिक व्यक्तित्व तथा ठेकेदारों पर अत्यधिक भरोसा भी माना जा रहा है जिससे उनकी राह मुश्किल हो रही है।
अब मतदाता क्या फैसला लेता है यह तो 10 मार्च को ही पता लगेगा ।
यूनुस मोहानी
9305829207,8299687452
younusmohani@gmail.com