Click Tv

पहले कहा जाता था कि ” मुल्ला की दौड़ मस्जिद और मदरसा तक या कौम क्या है और इमामत क्या है क्या जानें दो रकआत के ईमाम! ” अब यह सब बातें गलत साबित हो रहा है, मदरसों से पढें हुए लोग डाक्टर , इंजीनियर, अनुवादक, लेखक, इतिहासकार, प्रोफिसर,टीचर, लेक्चरर अदि बन रहे हैं और मुल्क और समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और देश की तरक्की व विकास में अपना योगदान दे रहे हैं और यह भी मालूम होना चाहिए कि मदरसों में पढ़ने वाले अधिकतर ऐसे गरीब घरों से आते हैं जो फीस नहीं दे सकते हैं अगर मदरसे में पढ़ने नहीं आते तो यह लोग अनपढ़ रहते और अपना हस्ताक्षर भी नहीं बना पाते! किसी दुकान में काम करते, पंचर बनाते या चाय बनाते हुए मिलते! लेकिन अब मदरसे के छात्र और छात्राएँ धार्मिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों और दिल्ली में स्थित विभिन्न देशों के राजदूतावास में जाब कर रहे हैं!
मदरसों के जिम्मेदारों से अपील :
धार्मिक शिक्षा के साथ साथ जमाने का खयाल रखना बहुत ही जरूरी है इसलिए आप लोग अगर चाहते हैं कि मदरसों में पढ़ने वाले कामयाब हो तो पूरी ईमानदारी, लगन ,मेहनत और सब्र के साथ निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:
1- अंग्रेजी, उर्दू, अरबी और हिन्दी को भाषा की तरफ पढ़ायें न कि सिर्फ पुस्तक खत्म करवाये ताकि सब भाषाओं को खास तौर पर अंग्रेजी को छात्र फराटे के साथ बोलने लगे , और बेहतर तरीके से लिखने लगे और सफलतापूर्वक समझने लगे!
2- कम्पयूटर के महत्वपूर्ण Courses करवा दीजिए और टाइपिंग की प्रैक्टिस करवा दीजिए ।
3- मैथ ,साईंस ,जनरल नालेज ,भूगोल और इतिहास अदि की बेसिक शिक्षा दे कर जुबानी याद करवा दीजिए!
4- 20 स्पीच अंग्रेजी, हिन्दी, अरबी और उर्दू अदि में याद करवा कर विभिन्न बार बुलवा दीजिए
5- Essay Writing पर खास तौर पर ध्यान देते हुए विभिन्न टापिक पर वर्क करवाते हुए माहिर बना दिजियेगा!
6- पूरे भारत के मदरसे का सिलेबस एक रखें और इन को उम्र के ऐतबार से तालीम दीजिए, और इन की डिग्री को सरकारी शिक्षा बोर्ड और यू जी सी अदि से रिकागनाईज करवा दीजिए ।
अजहरी गारंटी के साथ लिख रहा है कि इन छात्र और छात्राओं को कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है और मदरसे में छात्र और छात्राओं के दाखिला लेने की लाईन लग जायेंगी ।
कृपया आधी रोटी खायें लेकिन अपने बच्चे और बच्चिओ की शिक्षा पर ध्यान दें और वहाँ ऐडमिशन करवाये जहाँ अच्छी शिक्षा हो!
✍अब्बास अजहरी मिसबाही!
चेयरमैन: अल- अजहरी एजुकेशन एंड वेल्फेयर फाउंडेशन ( चैरिटेबल ट्रस्ट) उत्तर प्रदेश भारत ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here