20 अक्टूबर ,मंगलवार पटना ,
पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रचार का आखरी दिन था जिसमें कमिश्नर द्वारा प्रत्याशियों की मीटिंग आहूत की गई थी,इस मीटिंग में सभी 8 प्रत्याशी सम्मिलित हुए और अपनी अपनी शंका ज़ाहिर की सिर्फ नवल किशोर यादव को छोड़कर सभी प्रत्याशियों ने नकली वोटरों का मामला उठाया सबका कहना था कि पहले से वोटर लिस्ट बनाने में खेल हुआ है और काफी नकली वोटर अभी भी मौजूद हैं ऐसे में किसी को फायदा होगा और बाकी लोगों को सीधा नुकसान होना है।
सभी प्रत्याशी विशेष रूप से डॉक्टर नायब अली ने इस बात को लेकर शंका जताई कि यदि ऐसा होता है तो निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता उनकी इस बात का बाकी प्रत्याशियों ने भी समर्थन किया और इस बात को उठाया।
नायब अली ने कहा कि इससे पहले भी मुझे प्रचार से रोकने हेतु हमला किया गया है जिसकी पुलिस को सूचना दी गई है और मेरे द्वारा सुरक्षा भी मांगी गई जो नहीं मिली ऐसे में नकली वोटरों की मौजूदगी सीधे तौर पर चुनाव को कपट पूर्वक अपने पक्ष में करने की मुहिम है ।
इस विषय पर कमिश्नर संजय अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि किसी भी हाल में बोगस वोटिंग नहीं होने देंगे यदि कोई व्यक्ति ऐसा फर्जी मतदान करते हुए मिलता है तो उसे वहीं से सीधे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा,इस मीटिंग में नालंदा ,नवादा एवं पटना के जिलाधिकारी ऑनलाइन शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here