मनुष्य विज्ञान और मेडिकल क्षेत्र में तेज़ी से तरक्की कर रहा है, परिणाम स्वरूप हम पुरानी बीमारियों पर विजय पाते जा रहे हैं लेकिन साथ ही नई-नई बीमारियां भी पैदा हो रही हैं। हर कुछ दिनों के बाद हम एक नये वायरस के बारे में सुनते हैं। अभी “निपाह” वायरस का डर लोगों के मन से उतरा नहीं था कि अब रुबेला ने लोगों को आतंकित कर रखा है।

रुबेला से उत्पन्न डर का आलम यह है कि देश के कई राज्यों में बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। राज्य सरकारों द्वारा लोगों को रुबेला के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और पीलीभीत के स्कूल में बच्चों की रुबेला का टीका लगने के बाद हुई मौत के बाद रुबेला वैक्सीन से  संबंधित ऐसी कई घटनाएं लगातार सुनने में आ रही हैं। कहीं बच्चें टीके के बाद बेहोश हो रहे हैं तो कुछ चक्कर आने की शिकायत कर रहे हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद 35 से ज्यादा छात्रों को शाहजहांपुर में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की तबीयत खराब होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) का मीडिया से कहना है कि “ऐसी घटनाएं बच्चों को खाली पेट टीका देने के कारण हुई हैं। टीका देने से पहले कई एहतियात बरतने की जरूरत होती है। यह जांच का विषय है कि इन सभी जगहों पर एहतियात बरती गई या नहीं।”

वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी ने मीडिया को बताया कि “रुबेला का टीका 100 फीसदी सुरक्षित है परंतु जो बच्चे बीमार हैं या जिनका बीमारी का कोई इतिहास रहा है उनको टीके से कुछ छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।”

जिस प्रकार रुबेला के टीकों से बच्चों की तबीयत खराब से लेकर मौत तक की खबरें आ रही हैं उससे माता-पिता संशय की स्थिति में हैं कि वे बच्चों को रुबेला का टीका लगवाएं या नहीं। आपको बता दें कि यूपी समेत कई राज्यों में ये टीकाकरण स्कूली स्तर पर तेज़ी से चलाया जा रहा है। स्कूलों में दिया जा रहा टीका बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक तो नहींऐसे कई सवाल माता-पिता के मन में कौंध रहे हैं तो आईए जानते हैं रुबेला के बारे में।

क्या है रुबेला?

रुबेला एक संक्रामक रोग है। जो जीन्स रुबिवायरस के वायरस द्वारा होता है। हालांकि रुबेला को कभी-कभी “जर्मन खसरा” भी कहते हैंपरंतु रुबेला वायरस का खसरा वायरस से कोई संबंध नहीं है। यह रोग वर्तमान में सबसे अधिक तेजी से फैलने वाले रोगों में शामिल है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में वर्ष 2012 में लगभग एक लाख रुबेला मामले सामने आए। 2012 में सबसे अधिक मामलों वाले देशों में टिमोर-लेस्टमेसिडोनियाथाइलैंडताजिकिस्तान और सीरिया जैसे देश शामिल हैं।

लक्षण

अगर रुबेला के लक्षणों की बात करें तो रुबेला के मुख्य लक्षणों में शामिल हैं 100 डिग्री या उससे अधिक का बुखारमिचली आना और प्रमुख रूप से गुलाबी या लाल चकत्तों के निशान उत्पन्न होते हैं। चकत्ते प्राय: चेहरे पर निकलते हैंऔर नीचे की ओर फैलते जाते हैं। जो 1-3 दिनों तक रहते हैं। वायरस के संपर्क में आने के 2-3 दिनों के बाद चकत्ते निकलते हैं।

रुबेला के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं। इसकी जटिलताएं बच्चों की तुलना में वयस्कों में अधिक होती हैंऔर इसमें अर्थराइटिसएंसेफेलाइटिस और न्युराइटिस शामिल हैं। रुबेला विशिष्ट रूप से विकसित हो रहे भ्रूण के लिए खतरनाक होता है।

रोग का प्रमुख खतरा है कन्जेनिटल रुबेला सिंड्रोम (CRS) अर्थात् किसी महिला को गर्भावस्था के दौरान रुबेला संक्रमण होने परयह संक्रमण विकसित हो रहे भ्रूण तक पहुंच सकता है। ऐसी गर्भावस्थाओं को सहज गर्भपात या अपरिपक्व जन्म का जोखिम होता है। यदि भ्रूण बच जाता हैतो बच्चे को भारी रूप से जन्म संबंधी विकृतियां हो सकती हैंजिसमें बहरापनआंखों की खराबीहृदय संबंधी समस्याएं,  और अन्य असामान्यताएं हो सकती हैं।

उपचार

अगर हम उपचार की बात करें तो रुबेला का कोई विशेष उपचार उपलब्ध नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार टीकाकरण एक उपचार हो सकता है। रुबेला का टीका एक सक्रिय दुर्बलीकृत रुबेला वायरस पर आधारित है जिसका प्रयोग 40 वर्षों से अधिक समय से किया जा रहा है। टीके की एक खुराक से जीवन भर प्रतिरक्षण प्राप्त किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने न्यूज़क्लिक को बातचीत में बताया कि “रुबेला का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं होता। माता-पिता को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है।” बच्चों की मौत और 25 बच्चों की तबीयत खराब होने संबंधित सवाल पर अधिकारियों ने बताया कि “बच्चों की मौत की कुछ और वजह हो सकती है सिर्फ टीके की वजह से मौत होना संभव नहीं लगता।”

ग्रेटर नोएडा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. कमल भूषण ने न्यूज़क्लिक को बताया कि “रुबेला एक गंभीर बीमारी है जिसमें लापरवाही बरतने से रोगी की मौत तक हो सकती है। मगर रुबेला वैक्सीन की वजह से बीमारी को रोका जा सकता है। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और माता-पिता को इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here