भारत देश है सूफी संतो का , मुल्क मोहब्बत का,जहां की फिजा में इश्क़ के बोल है,जहां की हवा सरगम सुनाती है और नदिया मोहब्बत के गीत गाती है उसी भारत की राजधानी दिल्ली में हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह है जहां से प्रेम का संदेश है सबके लिए एक सबक है कि नफरत किसी से नहीं मोहब्बत सबके लिए वहीं हिन्दू धर्म में खास महत्व रखने वाला बसंत का उत्सव जब दरगाह परिसर में धूमधाम से मनाया जाता है तो छटा ही निराली होती है इसपर आधारित है हमारी खास पेशकश मुख्तार अशरफ और हुसैन शैरानी के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here