सभी को इसके चरित्र पर संदेह है और लोग यह बात अब सार्वजानिक रूप से करने लगे हैं जिसे देखो इसके चाल चलन पर आरोप लगाता रहता है लेकिन इसके प्रेमी है कि इसकी हज़ार शिकायतों के बाद भी इसे चरित्रवान साबित करने पर तुले हैं।
ईवीएम के चरित्र पर पहली बार उंगली नहीं उठी है इससे पहले भी गहरी अंधेरी रातों में इसे बिना नंबर वाली गाड़ियों में अलग अलग प्रदेशों में अजनबियों के साथ पाया गया है लेकिन हर बार की तरह आवाज़ दबा दी गई और इसकी बदचलनी को दुश्मनों का इसके खिलाफ दुष्प्रचार का नाम देकर दबा दिया गया।

वैसे भी जो लोग इसके खिलाफ मुखर हुए उनमें कांग्रेस तो इसकी सबसे पहली आशिक़ है आखिर वही तो इसे विदेश से भगा कर लाई और भारतीय लोकतान्त्रिक घरौंदे में इसे स्थापित करने वाली है ।

याद आया यहीं असम से ही तो इसका चरित्र सामने आया था जब कांग्रेस ने इसकी मुंह दिखाई कराई और इसने अपनी अदाओं से सबको अपने वश में कर लिया उसके बाद आरोप लगे की जनादेश की चोरी हुई है।
अब यह तो वैसा ही है जैसे भरी दोपहरी में कोई किसी की आंख से काजल चुरा ले मगर इस विदेशी श्रृंगार वाली ईवीएम ने ऐसा किया है यह बहुतेरे लोग मानते हैं।
खैर जब तक यह कांग्रेस के प्यार में थी तब तक इसकी बदचलनी जगजाहिर नहीं थी हालांकि इसके चरित्र पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता जो अब बेचारे मार्गदर्शक मंडल में स्थापित किए जा चुके हैं लाल कृष्ण आडवाणी जी ने खूब बात की और बीजेपी नेता जे वी एल नरसिंहराव ने किताब तक लिख डाली खैर तबतक लोगों ने ज़्यादा विश्वास नहीं किया।

लेकिन जबसे यह कांग्रेस की बाहों से छिटक कर बीजेपी की गोद में पहुंची इसके चरित्र पर खूब सवाल उठ खड़े हुए हैं यह भी कहीं भी किसी से भी लिफ्ट मांगती फिर रही है।
अब कल ही की बात है यह गाड़ी में जा रही थी अपने रक्षकों के साथ गाड़ी खराब हुई या खराब होने का इसने ढोंग रचाया और एक गाड़ी से लिफ्ट मांग कर अंगरक्षकों को छोड़ सवार हो गई।
अब समय की बात है लोगों ने इसे गैर की गाड़ी में आपत्तिजनक स्तिथि में पकड़ लिया फिर क्या था खूब वीडियो बने है खूब बातें बनी इधर ईवीएम के घरवालों को शिकायत की गई कि देखिए यह यहां पकड़ी गई है आप क्या कहते है?

कांग्रेस ने भी भूचाल खड़ा किया आखिर उसे इसके खिलाफ मसाला मिल गया सोने पे सुहागा देखिए यह नैनमटक्का जिस गाड़ी में कर रही थी वह बीजेपी के प्रत्याशी की निकली अब तो खेल खुलना शुरू हो गया ।
जांच हुई पता चला कि इसके गर्भ में बहुत कुछ है मतदान में इसे इस्तेमाल किया गया है अब यह अपना मुंह कहां काला कर रही है इसपर बवाल मचा है।
आखिर ईवीएम की बदचलनी पर सिर्फ इतना कहा गया कि गाड़ी खराब हुई तो दूसरी गाड़ी से लिफ्ट लेली अब जब गाड़ी बीजेपी प्रत्याशी की है तो जिला निर्वाचन अधिकारी जांच कर रहे हैं कुल मिलाकर इसका चालचलन सब सही है इतना बताना है।

अब चरित्र प्रमाणपत्र भी आयोग देगा ऐसा लगता है वैसे चार पर कार्यवाही की गई है ताकि लोगों का विश्वास न डिगे बाकी आप मुस्कुराइये क्योंकि इससे स्वास्थ्य लाभ होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here