मोहान पहुंची आत्मनिर्भर भारत यात्रा ,स्वदेशी के ब्रांड एंबेसडर मौलाना हसरत मोहानी को किया याद।

0
158

Clicktv news
23 मार्च 2021, मंगलवार
मोहान नगर पंचायत में आज गांधी संग्रहालय के शताब्दी वर्ष पर शुरू हुई आत्म निर्भर भारत यात्रा बाराबंकी से निकलकर काकोरी शहीद स्मृति होते हुए मोहान पहुंची ,यात्रा का नेतृत्व विख्यात सोशलिस्ट राजनाथ शर्मा कर रहे थे ,यात्रा का मोहान में मौलाना हसरत मोहानी क़ौमी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्वागत किया गया ।

यात्रा का मकसद लोगों में स्वदेशी की अलख जगाना है ताकि भारत आत्मनिर्भर सही मायनों में हो सके और भारत अपनी ज़रूरत की हर चीज स्वयं बनाए,यात्रा मोहान से होकर बदरका अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के गांव जायेगी और वहां से वापिस लखनऊ आकर जगह जगह स्वदेशी का प्रचार प्रसार करेगी और दिल्ली में इसका समापन होगा ।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष यूनुस मोहानी ने कहा कि स्वदेशी आंदोलन में शामिल होने के बाद मौलाना हसरत मोहानी ने कभी विदेशी वस्तुओं को हाथ नहीं लगाया और जुनून कि हद तक स्वदेशी आंदोलन का प्रचार प्रसार किया इसी क्रम में मौलाना ने देश का पहला स्वदेशी स्टोर अलीगढ़ में खोला मौलाना का साथ इसमें उनकी धर्मपत्नी निशातुननिसां बेगम ने दिया हसरत एक स्वदेशी स्टोर कानपुर में भी खोला ,एक बार हसरत अपने दोस्त के घर पर रुके काफी सर्दी थी लेकिन हसरत ने इसलिए कंबल नहीं ओढ़ा क्योंकि वह कंबल विदेशी था।

हाजी ज़ुबैर ने मोहान में यात्रा का भ्रमण कराया और यात्रा में आए लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मौलाना का देश की आज़ादी में बड़ा योगदान है लेकिन मोहान में उनके नाम से कुछ नहीं है एक सामुदायिक केंद्र मौलाना के नाम पर बना है लेकिन उसका उपयोग गलत तरीके से हो रहा है जानवर घूम रहे हैं वहां और मोहान नगर पंचायत उसकी कोई सुध नहीं लेती एक चौराहा मौलाना के नाम पर था जिसे तुड़वा दिया गया,हसरत का देश के नागरिकों पर उपकार है।
यात्रा में शारिक़ मीनाई,समीर रिज़वी,शब्बू सभासद,सईद सभासद,मोहम्मद ताजू सभासद,चिंटू सभासद,मोहम्मद मुजीब, नूरहसन,मोहम्मद नजीब,खेमचंद्र,नन्हक्के,वसीम,मुनीम सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here