16 फरवरी 2022 उन्नाव
प्रियंका गांधी को शाम 6 बजे उन्नाव के ज़िला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित दलित परिवार से मुलाक़ात करनी थी लेकिन कानपुर प्रचार में देरी होने के कारण प्रियंका गांधी ने अपना संदेश लेकर वर्षा गायकवाड को उन्नाव भेजा।
पिछले दो माह से लापता 22 वर्षीय युवती का शव समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह द्वारा बनवाए गए आश्रम के पास खाली जमीन से बरामद किया गया था।
युवती के शव के पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट और दूसरे रिपोर्ट में भारी अंतर होने की बात कही जा रही है।इसी की जांच की मांग को लेकर पीड़िता के परिजनों के साथ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मंगलवार शाम से ही धरना दे रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी जी ने पीड़िता की मां से फोन पर बातचीत की थी और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष का भरोसा दिया था। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उन्नाव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की थी।
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच यह शव बरामद किया गया है। मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी रजोल सिंह सपा नेता फतेह बहादुर का बेटा है।
उन्नाव में प्रियंका के आगमन को लेकर भारी भीड़ जुटी थी जल्द ही प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here