प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) आज शाम 6 बजे उन्नाव के ज़िला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित दलित परिवार से मुलाक़ात करेंगी। पिछले दो माह से लापता 22 वर्षीय युवती का शव समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह द्वारा बनवाए गए आश्रम के पास खाली जमीन से बरामद किया गया था।

युवती के शव के पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट और दूसरे रिपोर्ट में भारी अंतर होने की बात कही जा रही है। इसी की जांच की मांग को लेकर पीड़िता के परिजनों के साथ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मंगलवार शाम से ही धरना दे रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी जी ने पीड़िता की मां से फोन पर बातचीत की थी और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष का भरोसा दिया था।कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उन्नाव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की थी।उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच यह शव बरामद किया गया है। मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी रजोल सिंह सपा नेता फतेह बहादुर का बेटा है।
कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी एक दलित महिला की बेटी 8 दिसंबर 2021 से गायब थी। युवती की मां ने 9 दिसंबर को पूर्व मंत्री के बेटे रजोल सिंह के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए युवती की मां ने 24 जनवरी को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वाहन के आगे आत्मदाह की कोशिश की, जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने रजोल सिंह को गिरफ्तार किया था।
उन्नाव सदर से कांग्रेस पार्टी ने बहुचर्चित रेप कांड जिसमें बीजेपी विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर का नाम आया और वह अभी जेल में है पीड़िता की मां आशा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है और बिल्कुल मतदान के करीब यह एक और मामला तूल पकड़ता दिख रहा है ।

आशा देवी का चुनाव संचालन देख रहे विजय पांडे ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए कहा कि मैं आश्चर्य चकित हूं कि उन्नाव में एक महिला नेत्री जोकि इस समय उन्नाव जिले की एक तरह से समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी नेता बनी हुई है ऐसे प्रकरण में चुप्पी साधे हैं ।

विजय पांडे

एक दलित युवती के साथ अन्याय पर महिला की चुप्पी बहुत कुछ बयान करती है अब सीधा सवाल यह है कि वह किसके साथ हैं पीड़िता के या हत्यारे और बलात्कारियों के? विजय पांडे ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है और मीडिया की आवाज़ को खरीदने का प्रयास इस प्रकरण में हो रहा है उसमें इस पूर्व सांसद महिला नेत्री की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता ।
यहां सीधा सवाल है कि आप बलात्कार और हत्या के आरोपियों के साथ खड़े हैं या फिर पीड़ित के साथ कांग्रेस पीड़ितों के साथ है हम यहां उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं।
यूनुस मोहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here