चिश्ती फाउंडेशन अजमेर शरीफ व मुस्लिम विकास मंच राजस्थान की सहभागिता में शनिवार शाम यहां जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाली करीब 35 से अधिक हस्तियों को विभिन्न श्रेणियों में नवाजा गया। इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 हस्तियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आदर्शनगर विधायक रफीक खान व किशनपोल बाजार विधायक अमीन कागजी, चिश्ती फाउंडेशन चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती, मुस्लिम विकास मंच राजस्थान अध्यक्ष एडवोकेट आरिफ शेख, जाट महासभा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष राधेराम गोधारा, विधायक बाबूलाल नागर, रिटायर्ड आईपीएस लियाकत अली सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रदेश भर की प्रतिभाओं को नवाजा।
सजा सूफियाना कलामों का गुलदस्ता
इस मौके पर सजाई गई सूफियाना शाम में सिंगर रहमान हरफनमौला ने अपनी सूफी गायिकी से समां बांधा। उन्होंने हम्द शरीफ ‘अल्लाह हूं…,Ó और हजरत अमीर खुसरो के कलाम ‘छाप तिलक सब छीनी…,Ó के माध्यम से श्रोताओं की दाद लूटी। कार्यक्रम में खादिम हुसैन, सखावत हुसैन ने भी अपनी गायिकी का परिचय दिया। उनके साथ तबले पर दानिश शेख, कोरस पर फैजान फारूखी आदि ने संगत की।
इन हस्तियों को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
समारोह में गंगा-जमुनी संस्कृति के संवाहक इकराम राजस्थानी को गरीब नवाज सद्भावना अवॉर्ड, पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर मिनिएचर पेंटिंग आर्टिस्ट सैय्यद शाकिर अली को मकबूल फिदा हुसैन अवॉर्ड और साहित्य के क्षेत्र में राजस्थान के साहित्यकार फारूक आफरीदी को शम्सुर्रहमान फारूकी अवॉर्ड के साथ ही राजस्थान के वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी इकबाल खान को हजरत अमीर खुसरो अवॉर्ड व बिजनेस कैटेगिरी में इकरामउल्लाह को नवाजा जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग श्रेणियों में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को नवाजा गया। समारोह में मुस्लिम मेधावी छात्र-छात्राओं को 10वीं, 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया।
साकार हुई गंगा-जमुनी संस्कृति
समारोह में चिश्ती फाउंडेशन चेयरमैन हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती ने हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के इंसानियत भरे पैगाम से राजस्थान की गंगा-जमुनी संस्कृति को साकार किया। अंत में मुस्लिम विकास मंच राजस्थान अध्यक्ष एडवोकेट आरिफ शेख व अंजुम बेग ने सभी अतिथियों का आभार जताया। संचालन उद्घोषक फिरोज खान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here