11मार्च गुरुवार, कोलकाता
ऑल इंडिया मुस्लिम अवरनेस मूवमेंट(इमाम) ने एक बयान जारी कर वसीम रिज़वी द्वारा भारत के सर्वोच्च न्यायालय में कुरआन की 26 आयतों को हटाने की याचिका और समाचार चैनलों पर कुरान एवम इस्लाम के विषय में अनर्गल बयानबाज़ी करने की कड़ी निन्दा की है।
मूवमेंट ने कहा है कि इस वक्त जब देश के 5 राज्यों में चुनाव हो रहा है और किसान आंदोलन भी गति पकड़ रहा है ऐसे वक्त में वसीम रिज़वी की यह घिनौनी हरकत नफरत फैलाने के उद्देश्य से ही है ,जिस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर स्वयं सीबीआई ने दर्ज की है और वक्फ की लूट के संबंध में जिससे पूछताछ चल रही है वह व्यक्ति बौखलाहट में ऐसा काम कर रहा है।उसकी इस बात से पूरे मुस्लिम जगत में गुस्सा है लेकिन इमाम सबसे शांति के साथ और कानूनी दायरे में रहकर देश के संविधान द्वारा दिए अधिकारों के इस्तेमाल के जरिए इसके विरुद्ध कार्यवाही करने की अपील करता है ऐसे व्यक्ति को सलाखों के पीछे होना चाहिए जोकि देश में माहौल खराब करने की साजिश कर रहा हो।
पूरी दुनिया में इस समय शिया सुन्नी इत्तेहाद की तरफ काम हो रहा है जिससे कुछ विदेशी ताकतों को नुकसान हो रहा है और भारत में भी आपसी भाईचारे से विदेशी ताकतों को परेशानी है ऐसे में इस प्रकार के अनर्गल आरोप और बयान देकर इस भाईचारे को तोड़ने का प्रयास करने वाले विदेशियों के हाथ की कतपुतली है ,इसकी गहन जांच होनी चाहिए ।

इमाम के संयोजक उर्दू पत्रकार अशहर हाशमी ने कहा कि लोगों को कानून के दायरे में रहते हुए संयम से काम लेना चाहिए,अगर हमने अपना आपा खोया तो यह शक्स अपनी घिनौनी साजिश में कामयाब होगा लिहाज़ा इसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए ।
मूवमेंट के महासचिव यूनुस मोहानी ने कहा कि वसीम रिज़वी जो बात कह रहा है वह सीधे तौर पर झूठ का पुलिंदा है क्योंकि क़ुरआन कि सुरह अल बकरा की आयत नंबर 23 में अल्लाह फरमाता है कि
“यदि तुम्हें उसमें कुछ संदेह हो, जो (कुरान) हमने अपने बंदे पर उतारा है, तो उसके समान कोई सूरह ले आओ? और अपने समर्थकों को भी, जो अल्लाह के सिवा हों, बुला लो, यदि तुम सच्चे हो” -2:23

क़ुरआन की यह चुनौती इस बात का प्रमाण है कि उसके एक भी शब्द में हेर फेर संभव नहीं है वहीं वसीम रिज़वी को शायद उनके आकाओं ने कुरआन का यह संदेश नहीं बताया जो कि कुरआन कि सूरह अल हिज्र की आयत नंबर 9 में है जिसमें अल्लाह फरमाता है कि
वास्तव में, हमने ही ये शिक्षा (क़ुरान) उतारी है और हम ही इसके रक्षक हैं।15:9

क़ुरआन में कोई भी तब्दीली संभव नहीं है और जिनको लगता है कि कुरआन आतंकवाद की शिक्षा देता है उन्हें चाहिए कि एक बार क़ुरआन को पढ़ें वरना ऐसी बेतुकी बातें बंद करें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुरआन की हिफाज़त अल्लाह ने अपने जिम्मे ली है हमें अपने ईमान की हिफाज़त करनी है लिहाज़ा किसी भी कीमत पर बदअमनी ,नफरत या फसाद फैलने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है,वसीम रिज़वी एक विदेशी एजेंट बनकर देश में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा है सुरक्षा एजेंसियों को होशियार रहना होगा हम सरकार से मांग करते हैं कि इसे फौरन गिरफ्तार किया जाए।
मूवमेंट के सचिव जहांगीर आदिल अलीग ने सख्त गुस्से का इज़हार करते हुए कहा कि वसीम रिज़वी देश में फसाद फैलाना चाहता है उसका मकसद बंगाल और आसाम के चुनावों को प्रभावित करना भी है ,देश में दंगों के जरिए देश के आर्थिक ढांचे को तोड़ने का प्रयास कर रहा है यह व्यक्ति देश का माहौल खराब कर रहा है इसे सलाखों के पीछे होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here