29,जून लखनऊ,हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा के कई विधायक सांसद चुन लिए गए हैं ,उन्हीं में एक नाम शामिल है प्रयाग से सांसद चुनी गई रीता बहुगुणा जोशी का जो उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण मंत्री हैं और लखनऊ की कैंट विधानसभा से विधायक हैं।रीता जी के सांसद चुने जाने से कैंट विधानसभा सीट रिक्त हो रही है जिस पर उप चुनाव होना है।
यह सीट रीता बहुगुणा जोशी ने मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को मात देकर जीती थी । इस सीट पर टिकट पाने के लिए लोगों ने कोशिश शुरू कर दी है लेकिन क्षेत्र में सबसे ज़्यादा चर्चा अरविंद कुमार त्रिपाठी की है ,गुड्डू भइया के नाम से मशहूर अरविंद बहुजन समाज पार्टी से विधान परिषद सदस्य रहे हैं ।
अरविंद के पक्ष में क्षेत्र की जनता लामबंद दिख रही है और बीजेपी से उम्मीदवारी के बावजूद मुस्लिम समाज बड़ी संख्या में उनके समर्थन में एकजुट दिख रहा है ।क्षेत्रवासी आपस में बात कर रहे हैं कि यदि अरविंद भइया को टिकट मिलता है तो जीत तय है और क्षेत्र में विकास भी होगा।
शारिक़ मीनाईं ने बताया कि अरविंद भइया यदि प्रत्याशी होते हैं तो माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए नारे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ज़मीन पर चरितार्थ होगा क्योंकि गुड्डू भाई के साथ बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय भी जुड़ा है। शारिक मिनाई कहते हैं कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब क्षेत्रवासी चाहते हैं कि शीर्ष नेतृत्व अरविंद भइया को प्रत्याशी बनाए। मोनिस मोहानी का मानना है कि अल्पसंख्यक समुदाय जिस प्रकार रीता जी के साथ जुड़ा था अरविंद भइया के व्यवहार से उससे अधिक संख्या में जुड़ा हुआ है वहीं हर वर्ग में उनके लिए सम्मान है ,ऐसे में सभी क्षेत्रवासी चाहते हैं कि बीजेपी अरविंद कुमार त्रिपाठी को ही अपना प्रत्याशी बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here