ClickTv Special

2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजधानी लखनऊ की विधानसभा लखनऊ पश्चिम में लड़ाई सिमट कर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच आ गई है पहले जैसा लग रहा था कि टिकट बंटवारे को लेकर जैसी चर्चा बनी थी इसकी बड़ी कीमत समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अरमान खान को चुकानी पड़ सकती है लेकिन धीरे धीरे जैसा माहौल बन रहा है उसने यह बात साफ कर दी है कि इस बार यहां किसी भी प्रकार के विरोध की गुंजाइश नहीं बची है।

जिस तरह टिकट बंटवारे के बाद पूरे क्षेत्र में एक माहौल बना था कि हो सकता है समाजवादी पार्टी को अपना निर्णय महंगा पड़े लेकिन जिस तरह लोगों का समर्थन आया उसके बाद लोगों में एक नई चर्चा बनी कि अब अरमान ही मजबूती से लड़ते दिख रहे हैं लिहाजा किसी भी प्रकार का विरोध साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देगी।
हालांकि एक चुनौती के तौर पर आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी को देखा जा रहा था लेकिन अचानक आसिम वकार के द्वारा चुनाव न लड़ने का फैसला किया गया और आनन फानन में नागरिकता संशोधन बिल और एन आर सी आंदोलन से चर्चा में आईं सैय्यदा उज़मा परवीन को प्रत्याशी घोषित किया गया लेकिन उनका पर्चा भी खारिज हो गया और यह चुनौती भी स्वतः समाप्त हो गई हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अलग अलग तरह की चर्चा जरूर हुई लेकिन इस पूरे प्रकरण के बाद अरमान खान और मजबूत हुए।

कांग्रेस की प्रत्याशी शाहाना सिद्दीकी के बारे में यह समझा जा रहा था कि वह शायद अरमान खान को कड़ी टक्कर देंगी लेकिन प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं का इस विधानसभा में बाकी जगहों की तरह बिलकुल असर नहीं दिखाई दे रहा है और चुनाव जिस तरह उनके द्वारा लड़ा जा रहा है उसे एक तरह से यह कहा जा सकता है कि सांकेतिक ही समझा जाना चाहिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कायम रजा भी अपना जलवा बिखेर पाने में कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं।
जिस तरह के समीकरण इस लखनऊ पश्चिम विधानसभा में हैं उसमें अरमान सीधे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को टक्कर देते दिख रहे हैं उन्हें सभी धर्म और जातियों का जैसा जन समर्थन मिल रहा है उससे एक बात साफ दिख रही है कि सभी विवादों को पछाड़ते हुए अरमान जनता के अरमानों को परवान चढ़ाने के लिए अगर विधानसभा पहुंचते हैं तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
यूनुस मोहानी
9305829207,8299687452
younusmohani@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here