6 मई ,ताज एन्क्लेव गीता कॉलोनी में मुस्लिम समस्याओं पर विचार नामक एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और ओखला से आम आदमी पार्टी के एमएलए अमानतुल्लाह मौजूद रहे ।संघोष्टी का संचालन मुख्तार अशरफ ने किया मुस्लिम समस्याओं पर बोलते हुए यूनुस मोहानी ने कहा मुसलमानों को पता ही नहीं है कि उनके अधिकार क्या हैं और वह किस जगह क्या मांगे लोग उसे बेवकूफ बनाते हैं और वो मरने के बाद मिलने वाले कब्रिस्तान को सरकार से मांगता है और नाराज़ होता है जबकि उसे मांगना था अपने बच्चों की अच्छी तालीम और अपने लिए अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं,मोहानी ने मुसलमानों की दुर्दशा के लिए काफी हद तक मुसलमानों को ही जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अब हमे होशियार हो जाना चाहिए अगर अभी भी नहीं संभले तो फिर कोई इस समाज का इलाज नहीं सब लोग एक जुट होकर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए वोट करे।
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि उनकी सरकार ने फैसला किया है कि मुस्लिम मोहल्लों में इस साल से 250 स्कूल खोले जाएंगे जिसका खर्च दिल्ली वकफ बोर्ड उठायेगा,उन्होंने दिल्ली सरकार के मुसलमानों के लिए किए गए कामों को गिनाया और कहा कि मुसलमानों को समझना होगा कि जो उनके लिए काम करे उसका साथ दे और दिल्ली की लोकसभा की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी को वोट दें।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अाए डाक्टर कफील ने भी अपने ऊपर हुए ज़ुल्म को बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हमारे पास विकल्प है इसे है चुने हमे अपनी समस्याओं का सियासी हल यहीं से मिल सकता है।
पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी और दिल्ली में शिक्षा क्रांति का जाना माना चेहरा आतिशी मार्लेना ने भी कार्यक्रम के अंत में शिरकत की और लोगों को अपनी पार्टी के कामों को बताया तथा अपने लिए वोट की अपील की।
इस मौके पर बड़ी तादाद में मुस्लिम बुद्धिजीवी मौजूद रहे कार्यक्रम को मोहम्मद शादाब प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा आम आदमी पार्टी और उनकी टीम ने आयोजित किया था जिसमें सय्यद शादाब हुसैन रिज़वी ने लोगों से अपील की कि मुसलमान तालीम और स्वास्थ्य चाहता है भ्रष्टाचार नहीं इसलिए आतिशी को जिताना है।
मुख्तार अशरफ ने इस्लामी सियासी निज़ाम को समझाते हुए कहा कि मुसलमानों को ज़ुल्म के खिलाफ खड़े होकर बताना है कि अब हम जाग चुके हैं और सिर्फ अपने मुस्तकबिल और मुल्क की भलाई के लिए वोट करेंगे हमें पढ़ना है जो इसमें मदद करेगा हमारा वोट उसको ही जायेगा और आतिशी जी यह काम कर रही हैं सभा में मौजूद सभी लोगों ने उनकी बात। कसमर्थन किया सभा में मौलाना साजिद रशीदी और सैकड़ों उलमा भी मौजूद रहे जिन्होंने आतिशी के समर्थन का ऐलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here