ClickTV Special
2022 विधानसभा चुनाव में 164 मोहान विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प हो गया है जो लड़ाई सीधे बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सिमटती दिख रही थी अब त्रिकोणीय हो चुकी है उसमें भी कांग्रेस और भागेदारी संकल्प मोर्चा के प्रत्याशी बड़ा उलटफेर कर सकते हैं ।
बीजेपी प्रत्याशी बृजेश रावत पूर्व विधायक राधेलाल रावत के साथ
मोहान विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने विधायक बृजेश रावत को ही अपना प्रत्याशी बनाया है जिनका टिकट काटे जाने की लगातार अफवाह गर्म थी लेकिन पार्टी ने उनपर ही अपना विश्वास जताया है हालांकि क्षेत्र में उनका विरोध भी अभी देखने को मिल रहा है लेकिन वह रावत समाज के मकबूल नेता हैं और उनका समाज उनके साथ काफी बड़ी संख्या में लामबंद दिख रहा है मोहान विधानसभा में उनके समाज का वोट लगभग 1 लाख की संख्या में है और उसका मतदान प्रतिशत भी 75% से अधिक है क्योंकि अधिकतर लोग क्षेत्र में ही रहते हैं ।

सेवक लाल रावत प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी

वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक समाजवादी पार्टी से टिकट की आस लगाए सेवक लाल रावत को जब समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी विनय चौधरी का टिकट काट कर अपना प्रत्याशी बनाया है जिससे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष उत्पन्न हुआ अब देखना यह है कि यह गुस्सा शांत कर पाने में सेवक लाल रावत कितनी हद तक कामयाब होते हैं ।
मोहान विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी का वर्चस्व रहा है समाजवादी पार्टी यहां से कभी नही जीत पाई है लेकिन इस बार की परिस्थितियां कुछ अलग हैं यदि सेवक लाल रावत अपने समाज का 40% वोट लेने में कामयाब होते हैं और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से नाराज़ चल रहा क्षेत्र का चौहान समाज जोकि रावत बिरादरी के बाद दूसरी सबसे अधिक संख्या वाली जात इस क्षेत्र में है सेवक लाल रावत की तरफ बढ़ जाती है या उसका 25% वोट भी पाने में बहुजन समाज पार्टी कामयाब हो जाती है और मुस्लिम वोटों में भी 10% की सेंध लग जाती है तो सेवक लाल रावत की दावेदारी मजबूत होगी।

कांग्रेस सिर्फ सांकेतिक लड़ाई में मौजूद है अगर कहीं उसका नारा जरा भी असर करता है तो चुनाव परिणाम को बड़े पैमाने पर प्रभावित करेगा लेकिन इसके आसार बहुत कम हैं ।वहीं विनय चौधरी का टिकट कटने के बाद जो नाराजगी है वह किसे मजबूत करेगी यह देखनी वाली बात है।
जहां तक बात है समाजवादी पार्टी की तो जिस तरह प्रत्याशी का चयन हुआ है उससे उसके समर्थकों में रोष तो है और भीतरघात की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता साथ ही अभी प्रत्याशी को क्षेत्र का भी पूरा ज्ञान नही है उसकी पूरी लड़ाई प्रदेश के चुनावी माहौल पर है अगर सब वैसा ही होता है तो परिणाम उसके पक्ष में आ सकता है क्षेत्र में लगभग 50 हजार मुस्लिम वोटर है यादव वोटरों की संख्या यहां बहुत कम है ऐसे में समाजवादी पार्टी की नजर भी पासी समाज के वोटर पर ही है ऐसे में पासी समाज तीनों दलों में बंटता दिख रहा है ।

समाजवादी पार्टी के साथ एक दुविधा और है कि संगठन को दरकिनार कर उसे चुनाव भी लड़ना है क्योंकि उन्नाव जिले में समाजवादी पार्टी की कमान पूर्व सांसद अन्नू टंडन के हाथों में है और वह उसे पूर्व में जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी को जिले में चलाती रही थी वैसे ही चलाना चाह रही है जिले में यह भी चर्चा है कि जिले में टिकट बंटवारे में भी उनका अहम रोल रहा है और उनकी मर्जी के अनुसार टिकट मिले हैं ।
अन्नू टंडन का चुनाव लड़ने का अपना अंदाज है जिससे क्षेत्र वासी खूब वाकिफ हैं उनके द्वारा अपने लोगों को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं संगठन के लोग मात्र आदेशों का पालन मात्र कर रहे हैं ऐसा सुना जा रहा है।ऐसे में प्रत्याशी की छवि पूर्व सांसद के आभा मंडल में दब गई है जोकि घातक है ।

समाजवादी पार्टी को रावत समाज का वोट यदि 30% मिलता है और साथ ही शत प्रतिशत मुस्लिम और यादव समाज का वोट मिलता है तो वह लड़ाई में रहती है यदि चौहान/क्षत्रिय समाज बीजेपी से नाराज़ रहता है और बड़ी मात्रा में साथ आता है तो परिणाम बदल सकते हैं लेकिन उसके लिए प्रत्याशी को स्वयं मेहनत करनी होगी वोट के ठेकेदार उसका नुकसान ही करेंगे।

मोहान इस विधानसभा में बड़ा कस्बा है ऐसा माना जाता है क्षेत्र में चुनावी बयार इसी कस्बे से बहती है जहां अन्नू टंडन के आशीर्वाद से चेयरमैन बने हयात रसूल अंसारी भारतीय जनता पार्टी को खुल कर समर्थन दे चुके हैं वहीं पूर्व सांसद के लिए काम भी करना चाह रहे है वहीं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर सूर्य नारायण यादव भी समाजवादी चोले में हैं शेर बकरी सभी को एक ही तालाब के किनारे एक साथ पानी पिलाने की राजनीत पूर्व सांसद अन्नू टंडन कर रही है जिससे चर्चा जोरों पर है कि आम लोगों का प्रत्याशी की नजर में कोई सम्मान नहीं है वही लोग बीजेपी सरकार में रहें वहीं अब समाजवादी प्रत्याशी के करीबी तो फिर दूरी ही बेहतर।
कुल मिलाकर अभी तीनों दलों के बीच यह लड़ाई दिलचस्प है ।
यूनुस मोहानी
9305829207,8299687452
younusmohani@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here